मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM हाउस के पास बदमाशों ने ATM किया खाली: पार किए 6.5 लाख, अपनाया ऐसा पैंतरा कि सब हैरान - टॉप न्यूज़

राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू हटने के साथ ही क्राइम रेट पर कुछ हद तक लगा ब्रेक भी हटा दिख रहा है. क्रिमिनल्स भी बेखौफ से हो गए हैं. इतने कि हाई सिक्योरिटी जोन को भी नहीं बख्श रहे. यहीं पर बदमाशों ने एक ATM से लाखों रुपए उड़ा लिए. एटीएम की सफाई इतने करीने से हुई है कि पुलिस भी भौंचक्की है.

Atm looted
Atm में सेंधमारी

By

Published : Jun 26, 2021, 8:53 AM IST

भोपाल।राजधानी के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के एटीएम में सेंधमारी कर बदमाश लाखों रुपए उड़ा ले गए. सीएम हाउस से कुल 100 मीटर की दूरी पर ही इस करतूत को अंजाम दिया गया. बेहद शातिराना अंदाज में 6.5 लाख रुपयों पर हाथ साफ किया गया. पूरी घटना 17 और 18 जून के दरमियानी रात की बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने एसबीआई (SBI) मैनेजर के आवेदन पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. संदिग्धों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है.

कैसे निकाले पैसे ?

हैरान करने वाली बात ये है कि ना एटीएम में तोड़फोट हुई. न कोई टूट फूट बल्कि तकनीक को ही गच्चा देकर बदमाशों ने अपनी बदनीयती को अंजाम दिया. अब तक की पड़ताल में पता चला है कि जालसाजों ने एटीएम मशीन से ट्रांजैक्शन के जरिए इतनी बड़ी रकम उड़ाई. बैंक प्रबंधन के संज्ञान में बात तब आई जब उसने मशीन के अकाउंट्स का मिलान किया. जिसके बाद प्रबंधन ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें दो संदिग्ध युवक नजर आ रहे है.

इंदौर में CBI का छापा: NTPC अधिकारियों-कॉन्ट्रेक्टर के बीच बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले बिजनेसमैन पर शिकंजा

ऐसे बैंक कर्मचारी हो सकते हैं शामिल!

माना जा रहा है कि बदमाश एटीएम मशीन (ATM MACHINE) के अच्छे खासे जानकार हो सकते है, या फिर SBI Bank का कोई कर्मचारी भी उनसे मिला हो सकता है. जिसे भलीभांति पता था कि तकनीक को चकमा देकर एटीएम से कैसे पैसे निकाले जा सकते हैं. पुलिस मामले में पूर्व बैंक कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details