भोपाल।राजधानी के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के एटीएम में सेंधमारी कर बदमाश लाखों रुपए उड़ा ले गए. सीएम हाउस से कुल 100 मीटर की दूरी पर ही इस करतूत को अंजाम दिया गया. बेहद शातिराना अंदाज में 6.5 लाख रुपयों पर हाथ साफ किया गया. पूरी घटना 17 और 18 जून के दरमियानी रात की बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने एसबीआई (SBI) मैनेजर के आवेदन पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. संदिग्धों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है.
कैसे निकाले पैसे ?
हैरान करने वाली बात ये है कि ना एटीएम में तोड़फोट हुई. न कोई टूट फूट बल्कि तकनीक को ही गच्चा देकर बदमाशों ने अपनी बदनीयती को अंजाम दिया. अब तक की पड़ताल में पता चला है कि जालसाजों ने एटीएम मशीन से ट्रांजैक्शन के जरिए इतनी बड़ी रकम उड़ाई. बैंक प्रबंधन के संज्ञान में बात तब आई जब उसने मशीन के अकाउंट्स का मिलान किया. जिसके बाद प्रबंधन ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें दो संदिग्ध युवक नजर आ रहे है.