भोपाल।राजधानी भोपाल में 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़िता की दोस्ती अस्पताल में हुई थी. जिसके बाद पीड़िता को घुमाने के बहाने आरोपी होटल ले गया, जहां उसने डरा-धमका कर दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी ने शिकायत करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. हालांकि कुछ समय बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजन को दी. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.
हॉस्पिटल में हुई थी दोस्ती
कुछ समय पहले नाबालिग अपने परिजन को लेकर अस्पताल गई हुई थी. जहां उसकी मुलाकात आरोपी से हुई. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई. एक रोज नाबालिग को घुमाने के बहाने आरोपी होटल ले गया जहां उसका रेप किया. वहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. डर के मारे काफी दिनों तक नाबालिग शांत भी रही. और इस संबंध में किसी को जानकारी नहीं दी. लेकिन फिर धीरे-धीरे आरोपी ने नाबालिग से बात करना बंद कर दिया. वहीं शादी की बात कहने पर उसने पीड़िता को धमकाया भी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार युवती को देर रात घर से उठाकर ले गया आरोपी, झाड़ियों में किया दुष्कर्म
जब उससे स्थिति नहीं संभली तो उसने अपने परिजन को पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस थाने जाकर परिजन ने शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.