मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाय-सिगरेट को लेकर पुलिस को परेशान कर रहा आरोपी प्यारे मियां, कहा- इनके बिना हाथ पैर नहीं चलते - Sexual exploitation of minor girls

पांच नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा प्यारे मियां हर दिन पुलिस से चाय और सिगरेट की फरमाइश करता है. प्यारे मियां की इस फरमाइश से अब पुलिस परेशान हो चुकी है. प्यारे मियां को पुलिस चाय तो उपलब्ध करा देती है, लेकिन सिगरेट नहीं मिलने के चलते वह हर दिन पुलिस को परेशान करता है.

bhopal
चाय-सिगरेट को लेकर पुलिस को परेशान कर रहा आरोपी प्यारे मियां

By

Published : Jul 24, 2020, 5:03 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण और देह व्यापार कराने के मामले में प्यारे मियां पुलिस रिमांड पर है. पुलिस लगातार उससे इन मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन पूछताछ के दौरान प्यारे मियां ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है.

चाय-सिगरेट को लेकर पुलिस को परेशान कर रहा आरोपी प्यारे मियां

दरअसल प्यारे मियां पूछताछ के दौरान हर दिन पुलिस से चाय और सिगरेट की डिमांड करता है. वह पुलिस से कहता है कि अगर उसे चाय और सिगरेट नहीं दी गई तो उसके हाथ पैर काम नहीं करते हैं और तबीयत बिगड़ने लगती है.

लिहाजा पुलिस प्यारे मियां को दिन भर में करीब 4 से 5 बार चाय तो उपलब्ध करा देती है, लेकिन सिगरेट नहीं देती. बताया जाता है कि प्यारे मियां चेन स्मोकर है और दिन में 3 पैकेट सिगरेट पीता था, लेकिन जब से वह पुलिस की गिरफ्त में आया है तभी से उसे सिगरेट नहीं मिल पा रही है. इसी वजह से पुलिस उसे हर दिन अस्पताल भी ले जाती है और उसका बॉडी चेकअप किया जाता है.

प्यारे मियां के अंसल अपार्टमेंट से पुलिस की सर्चिंग के दौरान काफी महंगी शराब की बोतलें भी बरामद की गई थीं और तीन लग्जरी गाड़ियां भी पुलिस ने जब्त की हैं, प्यारे मियां काफी शौकीन मिजाज शख्स है और यही वजह है कि वह हर दिन पुलिस से चाय सिगरेट की डिमांड करता है.

बताया तो यह भी जा रहा है कि प्यारे मियां पुलिस से चिकन बिरयानी और महंगी शराब की भी डिमांड करता है और यह फरमाइश पूरी नहीं होने पर पुलिस की पूछताछ में सहयोग नहीं करता है. शायद यही वजह है कि पुलिस को दोबारा प्यारे मियां की 5 दिन की रिमांड लेनी पड़ी है. बरहाल प्यारे मियां पुलिस की पूछताछ से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन पुलिस भी इस मामले में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details