मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाईलैंड, दुबई और बैंकॉक की यात्रा कर चुका है प्यारे मियां, बच्चियों को भी ले जाता था विदेश - प्यारे मियां न्यूज अपडेट

यौन शोषण करने वाले आरोपी प्यारे मियां से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. पूछताछ में पता चला है कि प्यारे मियां बैंकाक, थाईलैंड, सिंगापुर और दुबई समेत अन्य देशों की यात्रा कई बार कर चुका है. चौंकाने वाली बात ये है कि विदेश यात्रा के दौरान प्यारे मियां नाबालिग बच्चियों को भी साथ ले जाता था.

pyare-mian
प्यारे मियां

By

Published : Jul 20, 2020, 8:23 PM IST

भोपाल। राजधानी में नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपी प्यारे मियां से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में प्यारे मियां कई खुलासे कर रहा है, जिसमें कई बार विदेश यात्रा करने की भी बात सामने आई है. प्यारे मियां बैंकॉक, थाईलैंड, सिंगापुर और दुबई समेत अन्य देशों की यात्रा कई बार कर चुका है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि विदेश यात्रा के दौरान प्यारे मियां नाबालिग बच्चियों को भी साथ ले जाता था.

प्यारे मियां की करतूतों का खुलासा
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्यारे मियां बच्चियों को भी अपने साथ विदेश ले जाया करता था. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्यारे मियां बच्चियों को अपने साथ विदेश क्यों ले जाता था, और इसके पीछे उसका मकसद क्या था. इसके अलावा पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है की विदेशों में प्यारे मियां किन-किन लोगों से मुलाकात करता था.

वहीं पुलिस को प्यारे मियां के ड्रग माफियाओं से भी संबंध होने की जानकारी मिली है. हालांकि इस मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. फिलहाल प्यारे मियां पुलिस गिरफ्त में है. और पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. प्यारे मियां से पूछताछ करने के लिए विशेष टीमों का गठन भी किया गया है. साथ ही सवालों की सूची तैयार की गई है. संभावना ये भी जताई जा रही है कि पुलिस की पड़ताल में यौन शोषण के मामले में कुछ और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details