भोपाल।राजधानी भोपाल में आरोपी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और फरार चल रहे हैं. भोपाल में पांच मामले ऐसे हैं, जिनमें चार मामलों में सीसीटीवी फुटेज सामने आ गए हैं, लेकिन पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. लगभग 15 दिनों के भीतर पांच मामले इस तरह के सामने आए हैं. जिसमें एक नकबजनी, दो लूट और दो हत्या के प्रयास की वारदात शामिल है. इनमें चार मामले राजधानी के पुराने इलाके के बताए जा रहे हैं.
अवधपुरी का मामला
पहला मामला राजधानी भोपाल के अवधपुरी का है, जहां पर एक महिला के घर में घुसकर दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले को लगभग 15 दिन हो गए हैं और इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लग चुके हैं. लेकिन 15 बीतने के बावजूद आरोपियों को पकड़ने में पुलिस असफल रही है. पुलिस से जब यह प्रश्न किया जाता है कि आरोपी कब तक पकड़ में आएंगे तो पुलिस का उत्तर होता है कि जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, इसके लिए टीम गठित कर दी गई है और टीम उन्हें जल्द ही पकड़ेगी.
भोपाल में दसवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मुझे माफ कर देना मां-पापा
निशातपुरा का मामला
राजधानी भोपाल के निशातपुरा में 10 दिन पहले एक सिरफिरे दामाद ने सास पर ही जानलेवा हमला कर दिया और सास पर चाकू से लगभग 7 से 8 वार किए थे. वहीं 10 दिन से आरोपी इमरान फरार चल रहा है और इस आरोपी को पुलिस भली-भांति जानती है, क्योंकि यह आरोपी राजधानी भोपाल के जेपी नगर का रहने वाला बताया जा रहा है और गौतम नगर थाने का निगरानी शुदा बदमाश भी है. इसके ऊपर 10 प्रकरण दर्ज हैं. इसके बावजूद 10 दिनों में आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई हैं. आरोपी इमरान उसकी पत्नी नेहा खान को लगातार धमकी दे रहा है कि वह उसे तेजाब से जला देगा फिर उसके परिवार के सदस्यों की हत्या कर देगा, उसके बाद वह अपने आप को सरेंडर करेगा. इसके बावजूद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है.