मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साध्वी प्रज्ञा को धमकी भरा पत्र भेजनेवाले आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र से ATS ने की गिरफ्तारी

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा को धमकी भरा पत्र और केमिकल भेजने वाला आरोपी महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है. भोपाल पुलिस के अधिकारी और एमपी एटीएस की टीम ने ये कार्रवाई की है.

By

Published : Jan 18, 2020, 5:50 PM IST

Accused arrested
साध्वी प्रज्ञा को धमकी भरा पत्र भेजने वाला गिरफ्तार

भोपाल।सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह को धमकी भरा पत्र और केमिकल भेजने वाले आरोपी को एटीएस टीम ने महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम सैयद रहमान है जो पेशे से डॉक्टर है. हालांकि भोपाल पुलिस के अधिकारी और एमपी एटीएस की टीम फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रही है.

साध्वी प्रज्ञा को धमकी भरा पत्र भेजने वाला गिरफ्तार

कुछ दिन पहले ही भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह को एक धमकी भरा पत्र और केमिकल पोस्ट के जरिए मिला था. जिसके बाद भोपाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की थी. बताया जा रहा है कि एमपी एटीएस की टीम ने धमकी भरा पत्र भेजने वाले आरोपी को महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार कर लिया है.

एटीएस की टीम आरोपी को अपने साथ भोपाल लेकर आएगी. यहां उससे बारीकी से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगा की धमकी भरा पत्र और केमिकल साध्वी को भेजने के पीछे उसका क्या मकसद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details