मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता, लूट के आरोपी को इंदौर से किया गिरफ्तार - इंदौर

राजधानी पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने भोपाल के बागसेवनियां थाना अंतर्गत साकेत नगर, अलकापुरी और शाहपुरा थाना इलाके में लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है.

प्रेस कांन्फ्रेंस

By

Published : Feb 2, 2019, 11:44 PM IST

भोपाल। राजधानी पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने भोपाल के बागसेवनियां थाना अंतर्गत साकेत नगर, अलकापुरी और शाहपुरा थाना इलाके में लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. वहीं आरोपी ने चेन लूटने की 5 घटनाओं की बात भी कबूली है. फिलहाल आरोपी का एक साथी फरार है.

प्रेस कान्फ्रेंस


जानकारी के अनुसार यह दोनों ही आरोपी इंदौर से अपने भाई की बाइक लेकर भोपाल आते थे. यहां यह आरोपी अक्सर वृद्ध महिलाओं को निशाना बनाते थे और पता पूछने के बहाने उनके गले से मंगलसूत्र और चेन छीनकर फरार हो जाते थे. आरोपियों को पकड़ने भोपाल डीआईजी इरशाद वली, साउथ एसपी संपत उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम को आरोपियों की तलाश करने इंदौर भेजा गया.


वहीं इंदौर पहुंची भोपाल पुलिस की टीम को यहां सफलता हाथ लगी और मुख्य आरोपी शशांक सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इसका साथी कबीर सक्सेना फरार पाया गया है. यह दोनों ही आरोपी प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं और अक्सर अपने मकान बदलते रहते हैं. आरोपी ने राजधानी के बागसेवनियां थाना इलाके में 4 और शाहपुरा थाना क्षेत्र में लूट की 1 वारदात को अंजाम दिया है. उसके पास से लूट की 4 सोने की चेन और एक बाइक बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details