भोपाल।राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने एक महिला को धोखे में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. मामला शाहपुरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
महिला को झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला को झांसा देकर इटारसी से भोपाल बुलाया और उसके साथ अलग-अलग जगह पर बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
आरोपी ने महिला को बताया कि उसके पति के किसी दूसरी औरत से संबंध है और उसका पति अक्सर उस औरत से मिलने भोपाल आता रहता है. आरोपी ने पीड़िता से कहा कि तुम भी इस बार भोपाल आ जाओ जिससे कि महिला के पति को दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ लेंगे.
वहीं आरोपी के कहने पर महिला इटारसी से भोपाल पहुंच गई और बदमाश ने महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा जिसके बाद इटारसी में पीड़िता के परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पर आरोपी को तलाश शुरु कर दी है.