भोपाल।राजधानी के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने अलग-अलग समय पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी नाबालिग को धमकाकर लंबे समय से उसका यौन शोषण कर रहे थे.
भोपाल: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - Accused of raping a minor
राजधानी के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![भोपाल: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार Concept image](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8888002-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
बता दें कि आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था और नाबालिग को धमकाया था कि वह किसी को बताये नहीं. आरोपी ने अपने दोस्त के फ्लैट पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. वहीं उसके दोस्त ने भी मौका पाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
दोनों ने मिलकर नाबालिग को धमकाया था और लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे. नाबालिग ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. परिजनों ने टीला जमालपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.