भोपाल। शहर के हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर देर रात फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ कोहेफिजा थाने में मामला दर्ज कराया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस को उम्मीद है कि फरार आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. आरोपी पॉक्सो एक्ट के आरोप में केंद्रीय जेल में बंद था, जिसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लाया गया था.
हमीदिया अस्पताल से रेप का आरोपी फरार, इलाज के लिए भर्ती कराया गया था बंदी - हमीदिया अस्पताल से फरार हुआ कैदी
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया पॉक्सो एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय कैदी देवेंद्र उर्फ चिकरा टीकमगढ़ के पाठा गांव का रहने वाला है. आरोपी पर नाबालिग को धमकाकर रेप करने का आरोप है. विशेष न्यायाधीश ने पॉक्सो कोर्ट में लंबित अपराध क्रमांक 1031 /17 धारा 363, 366, 376 भारतीय दंड विधान 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को जेल भेजा था, लेकिन स्वास्थ संबंधी शिकायत होने के बाद आरोपी को 12 जुलाई को टीकमगढ़ जेल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से इलाज के बाद आरोपी को 13 जुलाई को हमीदिया अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. जिसके बाद सीधे केंद्रीय जेल भोपाल ले जाया गया था.
13 जुलाई को भोपाल केंद्रीय जेल में प्रवेश देते हुए सभी जरूरी कार्रवाई पूरी की गई, इसी दौरान उसका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और जेल में ही उसे खून की उल्टियां होने लगी. तत्काल उसे 13 जुलाई 2020 को रात्रि में ही जेल चिकित्सा अधिकारी को दिखाया गया. उनके परामर्श पर आरोपी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था. जहां 15 जुलाई 2020 की दरम्यानी रात लगभग 1:00 बजे के आसपास आरोपी देवेंद्र पुलिस को चकमा देकर आईसीयू वार्ड से फरार हो गया. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से विचाराधीन बंदी के शासकीय हमीदिया अस्पताल से फरार होने की सूचना संबंधित कोहेफिजा थाना प्रभारी को दी. साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.