भोपाल। राजधानी भोपाल में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोलार थाना क्षेत्र में एक मूक बधिर लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, टीबी अस्पताल के अधीक्षक के ड्राइवर ने मुकबधिर युवती के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
भोपाल में मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म, टीबी अस्पताल के अधीक्षक का ड्राइवर गिरफ्तार
भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में एक मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में टीबी अस्पताल के अधीक्षक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
फाइल फोटो
मूक बधिर के साथ पहले भी हो चुकी है ज्यादती
बताया जा रहा है कि, मुकबधिर युवती के साथ इससे पहले भी दुष्कर्म की वारदात हो चुकी है. एक आरोपी इससे पहले भी उसे पिपलानी इलाके में ले गया था और उसके साथ बलात्कार किया था. वारदात के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन युवती ने उसे भी पुलिस के हवाले कर दिया था. फिलहाल पुलिस इन दोनों मामलों में जांच कर रही है.