भोपाल। राजधानी के छोला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, आरोपी भी नाबालिग है. उसने अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा पर दबाव बनाकर वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - ससुरालजनों पर आत्महत्या का मामला
राजधानी के छोला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने अपने साथ पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं दूसरे मामले में एक विवाहिता के खुदकुशी करने पर उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सीएसपी लोकेश कुमार सिन्हा
वहीं दूसरा मामला राजधानी के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र की है. जहां एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. पड़ताल करने पर पुलिस ने पाया कि, युवती के ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है. वहीं आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.