भोपाल। इतवारा इलाके में गुरुवार दोपहर दुकान में घुसकर अपनी तलाकशुदा पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी वारदात के बाद अपने घर चला गया था. जहां उसने हत्या में इस्तेमाल चाकू को पानी से धो दिया था और अपने कपड़ों को भी धो दिया था. इसके बाद वो सामान लेकर भागने की तैयारी में था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.
तलाकशुदा पत्नी का पति ने किया कत्ल, दोबारा शादी को लेकर दोनों में हुई थी तकरार - डीआईजी इरशाद वली
अपनी तलाकशुदा पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सामान लेकर भागने की फिराक में था.
मृतका आरिफ नगर स्थित अपने मायके में आठ साल के बेटे और पांच साल की बेटी के साथ रह रही थी. उसकी शादी 2006 में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद मृतका का पति उसके साथ मारपीट करने लगा. इसके चलते फरवरी-2019 में दोनों का तलाक हो गया. जिसके बाद मृत महिला बच्चों के साथ मायके में रहने लगी थी. तलाक होने के बाद आरोपी दोबारा शादी करने के लिए उस पर दबाव बनाने लगा था. उसके इनकार पर ही उसने उसका कत्ल कर दिया.
इस दौरान आरोपी ने महिला से झगड़ा भी किया था, जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई थी. मृतका के परिजनों ने मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया है. तमाम जगह शिकायतों के बाद भी महिला को सुरक्षा नहीं दी गई थी. इतना ही नहीं शिकायतों के बाद भी उसके आवेदनों पर सुनवाई नहीं की गई. डीआईजी इरशाद वली ने बताया की परिजनों के जो भी अरोप हैं उसकी जांच की जाएगी.