नाबालिग के अपहरण का आरोपी एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार - एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
जुन्नारदेव जा रही पंचवटी एक्सप्रेस से सात साल की अपहृत बच्ची का पता लगाने में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को परिजनों को सौंप दिया है.
नाबालिक के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। ट्रेन की बोगी से नाबालिग बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को जीआरपी ने धरदबोचा है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सौंप दिया. गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामले में 2018 से फरार चल रहा था. जिस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था.