मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग के अपहरण का आरोपी एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार - एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जुन्नारदेव जा रही पंचवटी एक्सप्रेस से सात साल की अपहृत बच्ची का पता लगाने में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को परिजनों को सौंप दिया है.

नाबालिक के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2019, 8:37 PM IST

भोपाल। ट्रेन की बोगी से नाबालिग बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को जीआरपी ने धरदबोचा है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सौंप दिया. गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामले में 2018 से फरार चल रहा था. जिस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था.

नाबालिक के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
16 अगस्त को आमला स्टेशन से सात साल की बच्ची अपने परिजनों के साथ पंचवटी एक्सप्रेस से जुन्नारदेव जा रही थी. इस बीच बच्ची के पिता स्टेशन में पानी लेने उतर, इसी दौरान पास में बैठा युवक मौके का फायदा उठाकर बच्ची को लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधनी में बच्ची की तलाश में जुट गई और एक ब्रिज के नीचे आरोपी को बच्ची के साथ धरदबोचा. फिलहाल पुलिस आरोपी से पुछताछ कर अन्य मामलों की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details