मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी MLA राजश्री पर संपत्ति हड़पने का आरोप, महिला आयोग पहुंचा मामला - अनिध्या सिंह

शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह और पूर्व विधायक पर उनके सगे भतीजे की बेटियों ने अपना हक छीनने और उनके हिस्से की संपत्ति हड़पने के आरोप लगाए हैं. इसको लेकर उन्होंने विधायक के खिलाफ शिकायत की है. पुणे में पढ़ाई कर रहीं अनिध्या सिंह और समृद्धि सिंह ने अपने पिता की मृत्यु के बाद सारी संपत्ति अपने नाम करा लेने का आरोप राजश्री पर लगाया है. इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना भी साधा है. पढ़िए पूरी खबर...

bhopal
भाजपा विधायक राजश्री पर संपत्ति हड़पने का लगा आरोप

By

Published : Jul 24, 2020, 9:15 PM IST

भोपाल। शमशाबाद सीट से बीजेपी विधायक राजश्री सिंह पर उनके सगे भाई की बेटियों ने अपना हक मारने ओर उनके हिस्से की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है. उनकी पोतियां आज महिला आयोग पहुंची और विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

पुणे में पढ़ाई कर रही अनिध्या सिंह और समृद्धि सिंह ने अपने पिता की मृत्यु के बाद सारी अपने नाम करा लेने का गंभीर आरोप बीजेपी विधायक राजश्री पर लगाया है. विधायक की पोतियों ने बताया कि जब उनके पिता बीमार थे, तब इलाज के दौरान भी उन्हें जानकारी नहीं दी गई. उनकी बीमारी पोतियों से छिपाई गई.

पोतियों ने महिला आयोग में दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी विधायक राजश्री की पोतियों ने बताया, 'बीमारी के दौरान पिता मिलना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार वालों ने हमें उनसे मिलने नहीं दिया. अब जब पिता इस दुनिया में नहीं हैं तो उनके परिवार ने संपत्ति से बेदखल कर दिया है और पिता के नाम की संपत्ति भी परिवार वाले हड़पना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में कोई हमारी शिकायत नहीं सुन रहा है, क्योंकि हमारे परिवार की सदस्य राजश्री विधायक हैं और उनके पावर की वजह से न्याय नहीं मिल पा रहा.'

शोभा ओझा का बयान

महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि बीजेपी विधायक की पोतियों ने आज शिकायत दर्ज कराई है. उनकी पोतियां बहुत परेशान हैं, ये मध्यप्रदेश का दुर्भाग्य है कि प्रदेश सरकार बेटियों के न्याय की बातें करती है और आज उन्हीं की सरकार बेटियों को प्रताड़ित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details