भोपाल।राजधानी भोपाल की रहने वाली एक नाबालिग को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. आरोपी इंस्टाग्राम ID हैक कर उसे ब्लैकमेल कर रहा था, जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने में दर्ज करवाई थी. पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तुरुपू सांई और उसकी साथी कुमारी श्रावणी ने जीमेल अकाउंट के जरिए इंस्टाग्राम आईडी को हैक किया था. जिसकी शिकायत पीड़िता ने साइबर सेल से की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल ने आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है.
फर्जी आईडी बनाने में शामिल है एक युवती
साइबर क्राइम के मुताबिक 8वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने शिकायत की थी. जिसमें उसने ने बताया कि फेक आईडी से युवक ने उससे दोस्ती कर उसका ई-मेल हैक कर लिया था. वह उसके पर्सनल फोटो निकालकर ब्लैकमेल कर रहा था. वह उससे दो महीने से लगातार प्यार भरी बातें नहीं करने पर बदनाम करने की धमकी दे रहा था. छात्रा की शिकायत पर तेलंगाना के रंगारेड्डी से आरोपी तुरुपू सांई को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के साथ फर्जी आईडी बनाने में एक युवती कुमारी श्रावणी भी शामिल थी. हालांकि फिलहाल युवती पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
स्ट्रांग नहीं था जीमेल अकाउंट का पासवर्ड
जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड स्ट्रांग नहीं बनाया हुआ था. अपने मोबाइल नंबर को ही पासवर्ड बनाया था. लिहाजा बड़ी आसानी से हैकर ने अकाउंट हैक कर लिया और उसके जरिए इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी भी बना ली. इतना ही नहीं जीमेल अकाउंट से नाबालिक के निजी फोटो और वीडियो भी निकाल कर उसका दुरुपयोग किया गया. फिलहाल साइबर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में इस तरह की और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.
कैसे करता था हैकिंग
आरोपी तुरूपु ने पुलिस को बताया कि वह इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. दोस्ती होने के बाद वह उनका मोबाइल फोन नंबर निकालकर उनके ई-मेल आईडी खोल लेता था. इससे उसे उनके बारे में पर्सनल जानकारी मिल जाती थी. इसी तरह उसने भोपाल की इस छात्रा को अपने जाल में फंसाया था.