भोपाल।शाहजहांनाबाद थाना के 200 मीटर दूर ही कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकार फरार हो गए. हालांकि बदमाशों ने युवक को गोली क्यों मारी इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. वहीं गोली मारने वाले बाइक सवार आरोपी CCTV में कैद हो गए है. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं CCTV फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है.
युवक कर रहा था अपनी दुकान में काम
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गोली उस समय मारी गई जब युवक अपनी दुकान पर काम कर रहा था. युवक मेकैनिक है और उसकी उम्र करीब 38 साल है. युवक का नाम हफीज बताया जा रहा है. जब उस पर बदमाशों ने गोली चलाई उस वक्त वो अपनी वाहन सुधार रहा था. उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश आए और उसे गोली मारकर चले गए. जब उसे गोली मारी तो लगा कि उसे किसी ने पत्थर मारा है और उसे बहुत तेज दर्द हुआ ऐसे में तुरंत युवक हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि उसे पत्थर नहीं गोली मारी गई है.
ये भी पढ़ें-वायरल ऑडियो पर बोले दिग्विजय सिंह, BJP जैसा लालच प्रलोभन नहीं, सामान्य बातचीत है
डॉक्टरों ने बताया कि उसके पेट में गोली का छर्रा लगा है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर तुरंत भोपाल DIG, SP, ASP, CSP सहित आला अधिकारी पहुंचे और परिजन से बात की. हालांकि अभी तक मामले में कारण का खुलासा नहीं हो पाया है और पीड़ित बेहोशी की हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती है.