भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई है. शहर के पुल बोगदा स्थित एक पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. जिसमें आरोपी गुल्लक से पैसे निकालते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इस पूरे मामले में पुलिस ने चोरी का 3 घंटे में ही पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
विरोध की चिंगारी! कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने वाले पुलिसकर्मियों पर हमला, छावनी बना गांव
CCTV फुटेज से मिला सुराग
ऐशबाग थाने में पदस्थ एसआई निलेश अवस्थी ने बताया कि जैसे ही पुलिस को चोरी की सूचना मिली, हमने मामले की गंभीरता से लेते हुए तुरंत सीसीटीवी फुटेज देखे और सीसीटीवी फुटेज में आरोपी काला कलर का टोपी वाला कोट पहनकर आते हुए दिखाई दिये और फिर वहां पर सो रहा कर्मचारी भी पेट्रोल पंप का दिखाई दिया, उसकी पीठ के पीछे से चोरी हो गई. उसके बाद शक कर्मचारी पर हुआ, उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सच बोला और फिर साथी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
CCTV की मदद से दो आरोपी गिरफ्तार मास्टरमाइंड था पेट्रोल पंप कर्मचारी
चोरी का मास्टरमाइंड पेट्रोल पंप का कर्मचारी ही था. जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और 1 लाख 20 गुल्लक से निकाल लिए. जब यह सूचना पुलिस के पास पहुंची, तो पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को संदिग्ध मानते हुए उससे कड़ाई से पूछताछ की उसने सारी वारदात कबूली और उसके बाद उसका साथी जिस ने चोरी की थी उसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया और चोरी में उपयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल सहित 1 लाख 20 हजार रुपये भी बरामद कर लिए.