भोपाल। केबीसी में रजिस्ट्रेशन के नाम पर दोस्त को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले पैरामेडिकल छात्र को श्यामला हिल्स पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा बताई गई फर्जी आईडी पर दोस्त और उसके पिता ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसके बाद आरोपी ने 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी.
KBC में रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, दोस्त के परिवार को बनाया था शिकार - श्यामला हिल्स पुलिस
कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पैरामेडिकल छात्र को श्यामला हिल्स पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर..
KBC में रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
आरोपी छात्र ने अपने ही दोस्त और उसके पिता के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था और 5 लाख रुपए हड़प लिए थे. जिसके बाद फरियादी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे. मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अब अरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने और कितने लोगों को इसने इस तरह धोखा देकर ठगी की है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में ओर खुलासे हो सकते हैं.