भोपाल।राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने किराए पर कार चलवाने के नाम पर अनुबंध करा कर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास 11 चार पहिया वाहन भी बरामद किए हैं. आरोपी का नाम अजय रत्नाकर बताया जा रहा है जो मूल रूप से शहडोल का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर ठगी के और भी मामलों को सुलझाने का प्रयास कर रही है.
किराए से कार चलाने के नाम पर ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी - किराए से कार चलाने के नाम पर ठगी
किराए पर कार चलवाने के नाम पर अनुबंध करा कर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, इसके पास 11 वाहन भी बरामद किए गए हैं.
बता दें कि आरोपी अजय रत्नाकर लोगों को वाहन के एवज में 20 से 25 हजार देने की बात कर रहा था, लेकिन जब वाहन मालिक पैसे मागने लगे तो वह टाल मटोल करने लगा और कुछ दिनों बाद उसका अनुबंध पत्र में दिखाया पता भी फर्जी मिला, जिसके बाद वाहन मालिकों ने इसकी शिकायत थाने में की.
मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर 11 गाड़ियां जब्त कर ली हैं. वहीं इस मामले में और भी गाड़ियां सामने आ सकती हैं अभी तीन गाड़ियों का और पता लगा है जिसके विषय में और पूछताछ की जा रही है. इसके खिलाफ पूर्व में भी ठगी के अन्य जगह पर मामले दर्ज किए गए हैं.