भोपाल। राजधानी में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रकरण उजागर हुआ है, जिसमें आरोपी ने महिला को 2016 से शादी का झांसा देकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि इसके बाद महिला की शादी अन्य युवक से हो गई, लेकिन आरोपी युवक महिला को पुराने फोटो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था, महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी में महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - राजधानी में महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म
राजधानी भोपाल में महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार
इन 3 दिनों में 5 मामले सामने आए हैं, जिसमें दुष्कर्म की घटनाएं शामिल हैं. पहले केस में जहां अशोका गार्डन क्षेत्र स्थित महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया था, तो वहीं रविवार को दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले प्रकाश में आए थे, पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है.
Last Updated : Oct 5, 2020, 10:26 PM IST