मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री के आदेश के बाद कथित लव जिहाद मामले में आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज - पॉक्सो एक्ट

राजधानी में कथित तौर पर लव जिहाद के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Accused arrested in alleged Love Jihad case
कथित लव जिहाद मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2020, 3:32 AM IST

भोपाल।राजधानी में कथित तौर पर लव जिहाद के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के ऊपर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामला कमला नगर थाना क्षेत्र के मांडवा बस्ती का है. दरअसल, शुक्रवार को पीड़िता ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद मंत्री ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था. युवती का आरोप है कि एक साल पहले वो एक युवक से मिली थी. युवक ने नाम बदलकर उससे दोस्ती की. उसके बाद मंदिर में जाकर शादी भी की. पीड़िता ने युवक का असली नाम सलमान बताया है, जोकि उसे कुछ दिन पहले ही पता चला है. पीड़िता का 6 महीने का बच्चा भी है.

कथित लव जिहाद मामले में आरोपी गिरफ्तार

युवती के डॉक्यूमेंट किए जाएंगे चेक

युवती की उम्र इस समय 18 वर्ष एक महीना है. वहीं जब युवक द्वारा युवती को बरगलाया गया था तब उसकी उम्र 17 साल की थी. जिसके चलते पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि उसके डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे कि किस डॉक्यूमेंट के आधार पर उसने युवती को बुलाकर उसके साथ शादी की थी और भी उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:छिंदवाड़ा के बाद भोपाल में दिखा 'लव जिहाद' का जिन्न, पीड़िता ने गृह मंत्री से मांगी मदद

वहीं इस मामले में भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि उसके साथ आरोपी सलमान ने हिंदू नाम रख कर एक साल पहले विवाह किया था और वह उसे ले राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र के गेहूं खेड़ा इलाके में रह रहा था. एक साल बाद उसने उससे धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया और उसे प्रताड़ित करने लगा था.

यह था पूरा मामला

शुक्रवार को पीड़िता प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के चार इमली स्थित बंगले पहुंची और वहां उसने अपने पति के खिलाफ मामले की शिकायत की. जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल डीआईजी इरशाद वली को कार्रवाई करने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details