भोपाल।राजधानी में कथित तौर पर लव जिहाद के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के ऊपर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामला कमला नगर थाना क्षेत्र के मांडवा बस्ती का है. दरअसल, शुक्रवार को पीड़िता ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद मंत्री ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था. युवती का आरोप है कि एक साल पहले वो एक युवक से मिली थी. युवक ने नाम बदलकर उससे दोस्ती की. उसके बाद मंदिर में जाकर शादी भी की. पीड़िता ने युवक का असली नाम सलमान बताया है, जोकि उसे कुछ दिन पहले ही पता चला है. पीड़िता का 6 महीने का बच्चा भी है.
युवती के डॉक्यूमेंट किए जाएंगे चेक
युवती की उम्र इस समय 18 वर्ष एक महीना है. वहीं जब युवक द्वारा युवती को बरगलाया गया था तब उसकी उम्र 17 साल की थी. जिसके चलते पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि उसके डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे कि किस डॉक्यूमेंट के आधार पर उसने युवती को बुलाकर उसके साथ शादी की थी और भी उससे पूछताछ की जा रही है.