भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर से छेड़छाड़ करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुरेश लोधी ने रावण के पुतले के सिर की जगह मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तस्वीर लगा दी थी. आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है.
पीएम मोदी, मोहन भागवत और अमित शाह की फोटो से छेड़छाड़ का मामला, आरोपी गिरफ्तार - आरोपी सुरेश लोधी
फेसबुक पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की फोटो को एडिट कर रावण के सिर पर लगाने के मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नेताओं की फोटो से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी सुरेश लोधी को भोपाल क्राइम ब्रांच और राजगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एडिट की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जिसके बाद एक बीजेपी कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में की थी. शिकायत की जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने राजगढ़ निवासी सुरेश लोधी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
Last Updated : Oct 27, 2020, 12:18 PM IST