मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: 5 साल तक लिव-इन में रहने के बाद आरोपी फरार, साथ ले गया अंगूठी, पैसा और टीवी - Accused absconding living in Bhopal

भोपाल में महिला ने तथाकथित पति के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. आरोपी ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा. उसके बाद अंगूठी, घर में रखे पैसे और टीवी लेकर फरार हो गया. आरोपी का मोबाइल फोन बंद है. आरोपी शिवकांत उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. जल्द ही पुलिस उसकी तलाश में प्रतापगढ़ जाएगी.

Etv Bharat
भोपाल में लिव इन में रहने आरोपी फरार

By

Published : Mar 2, 2023, 5:41 PM IST

भोपाल:पीड़ित महिला का कहना है कि "उसने मंदिर में उसके साथ शादी की थी, लेकिन हमने सामाजिक रूप से समाज के सामने कभी शादी नहीं की. पिछले 5 वर्षों से हम साथ रह रहे थे. आरोपी ने उसके सोने की अंगूठी के साथ घर में रखे पैसे और टीवी लेकर फरार हो गया है और उसका मोबाइल नंबर बंद बताया जा रहा है."

जानिए पूरी सच:भोपाल के अयोध्या नगर थाने के प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि "33 साल की महिला पहले पति को छोड़ चुकी है और उसके पहले पति से उसके तीन बच्चे भी हैं जिनका पालन पोषण महिला ही कर रही थी. इसी बीच उसकी मुलाकात शिवकांत से हुई और जल्द ही उन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. उसके बाद वे लगभग 5 साल से शिवकांत यादव के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. वह अपने बच्चों के लिए लोगों के घरों में साफ सफाई का काम करती हैं. शिवकांत यादव भी मिनाल रेसीडेंसी में किसी का प्राइवेट वाहन चलाता था.

MUST READ: क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

लिव इन पार्टनर पर केस दर्ज: पीड़ित ने बताया कि "करीब पांच साल से वह अपनी बच्चियों को लेकर शिवकांत के साथ रह रही थी और बच्चें भी शिवकांत को पापा कह कर बुलाते थे. शिवकांत उसे शादी करने का कह कर उसके साथ संबंध बनता रहा. अभी दो दिन पूर्व ही वह घर से गायब हो गया साथ ही घर से एक सोने की अंगूठी टीवी और घर में रखे कुछ नकद पैसे लेकर गायब हो गया. उसका मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है. जिसके बाद महिला ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. अयोध्या नगर पुलिस ने उसकी शिकायत पर उसके लिव इन पार्टनर पर दुष्कर्म और दैहिक शोषण की धाराओं के साथ केस दर्ज किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details