भोपाल:पीड़ित महिला का कहना है कि "उसने मंदिर में उसके साथ शादी की थी, लेकिन हमने सामाजिक रूप से समाज के सामने कभी शादी नहीं की. पिछले 5 वर्षों से हम साथ रह रहे थे. आरोपी ने उसके सोने की अंगूठी के साथ घर में रखे पैसे और टीवी लेकर फरार हो गया है और उसका मोबाइल नंबर बंद बताया जा रहा है."
जानिए पूरी सच:भोपाल के अयोध्या नगर थाने के प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि "33 साल की महिला पहले पति को छोड़ चुकी है और उसके पहले पति से उसके तीन बच्चे भी हैं जिनका पालन पोषण महिला ही कर रही थी. इसी बीच उसकी मुलाकात शिवकांत से हुई और जल्द ही उन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. उसके बाद वे लगभग 5 साल से शिवकांत यादव के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. वह अपने बच्चों के लिए लोगों के घरों में साफ सफाई का काम करती हैं. शिवकांत यादव भी मिनाल रेसीडेंसी में किसी का प्राइवेट वाहन चलाता था.