मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रिपल तलाक मामले का आरोपी देश छोड़कर भागा, पुलिस ने जारी किया था लुकआउट नोटिस - ट्रिपल तलाक आरोपी फरार

भोपाल में कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई प्रोफाइल ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है, जिसका आरोपी शेख अहमद अंसारी देश छोड़कर भाग गया है. सूत्रों की माने तो वह अमेरिका भाग गया है.

kohefiza police station , bhopal
कोहेफिजा पुलिस थाना, भोपाल

By

Published : Sep 4, 2020, 12:21 AM IST

भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रिपल तलाक मामले में आरोपी शेख अहमद अंसारी लुक आउट नोटिस जारी होने के बावजूद भी देश छोड़कर भाग गया है. सूत्रों की माने तो वह अमेरिका भाग गया है. बता दें कि फैज अहमद अंसारी के पास सिंगापुर की भी नागरिकता है.

राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई प्रोफाइल ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस को जब पता चला कि आरोपी के पास सिंगापुर की भी नागरिकता है तो पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया. जब पुलिस ने भोपाल से एक टीम को बेंगलुरु के लिए रवाना किया तो आरोपी अहमद वहां नहीं मिला. बता दें फैज अहमद अंसारी बेंगलुरु में किसी बड़े होटल में जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थ था, लेकिन पुलिस को वहां से नदारत मिला.

सूत्रों की मानें तो आरोपी भारत छोड़कर अमेरिका चला गया है. वहीं पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया था और उनसे भी पूछताछ की थी. मामले में आरोपी ने व्हाट्सएप पर महिला को तलाक दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details