मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सभी औपचारिकताएं पूरी करें सीएम शिवराज, खुद पीएम मोदी करेंगे ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस वे का शुभारंभः नितिन गडकरी - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की और उनकी दो महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा करने में हर संभव मदद की बात कही.

Union Minister Nitin Gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : Jun 10, 2020, 9:05 PM IST

भोपाल। मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर बीजेपी एक अभियान चला रही है. जिसके तहत मोदी सरकार के बड़े फैसलों को जनता तक पहुंचाना बीजेपी का लक्ष्य है. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने प्रदेश में एक वर्चुअल रैली की. इस रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि 'आप 3 महीने के अंदर जमीन अधिग्रहण कर बाकी औपचारिकता पूरी करें, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ग्वालियर-चंबल एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करवाऊंगा'.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा

दरअसल बीजेपी मोदी सरकार 2.0 के 1 साल पूरे होने पर पूरे देशभर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वर्चुअल रैली के जरिए मोदी सरकार के कामकाज को घर-घर तक पहुंचाने का अभियान चला रही है. इस दौरान बीजेपी ने तकनीक का सहारा लिया है. इस कार्यक्रम का मंच संचालन भोपाल से किया गया. इस दौरान नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शामिल हुए, तो वहीं दिल्ली से केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और नरेंद्र सिंह तोमर. वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के बड़े फैसलों को बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने देश को विकासहीन बना दिया था. मोदी सरकार ने देश को विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का काम किया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बहुत मेहनत की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने तीसरे कार्यकाल के अंतिम समय में प्रदेश में 2 बड़े एक्सप्रेस-वे बनाने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई थी. जिसमें नर्मदा एक्सप्रेस-वे और ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस-वे शामिल थे. हालांकि सरकार जाने के बाद ये दोनों योजनाएं ठंडे बस्ते में पड़ गईं थीं, लेकिन अब चौथी बार मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद शिवराज एक बार फिर इन दोनों योजनाओं को लेकर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details