भोपाल। मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर बीजेपी एक अभियान चला रही है. जिसके तहत मोदी सरकार के बड़े फैसलों को जनता तक पहुंचाना बीजेपी का लक्ष्य है. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने प्रदेश में एक वर्चुअल रैली की. इस रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि 'आप 3 महीने के अंदर जमीन अधिग्रहण कर बाकी औपचारिकता पूरी करें, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ग्वालियर-चंबल एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करवाऊंगा'.
दरअसल बीजेपी मोदी सरकार 2.0 के 1 साल पूरे होने पर पूरे देशभर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वर्चुअल रैली के जरिए मोदी सरकार के कामकाज को घर-घर तक पहुंचाने का अभियान चला रही है. इस दौरान बीजेपी ने तकनीक का सहारा लिया है. इस कार्यक्रम का मंच संचालन भोपाल से किया गया. इस दौरान नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शामिल हुए, तो वहीं दिल्ली से केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और नरेंद्र सिंह तोमर. वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया.