भोपाल| हबीबगंज थाने से कुछ ही दूरी पर दो कार की टक्कर हो गई, जिसमें से एक गाड़ी नगर निगम के आयुक्त की थी. चौंकाने वाली बात ये है कि इस गाड़ी को एक युवती चला रही थी. टक्कर के बाद आरोपी युवती गाड़ी लेकर नौ दो ग्यारह हो गई.
नगर निगम के अपर आयुक्त की गाड़ी ने मारी कार को टक्कर, आरोपी युवती फरार
भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त की गाड़ी ने एक कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि आयुक्त की कार को एक युवती चला रही थी.
राजीव गांधी चौराहे पर MPO4 -CT- 2487 नंबर की गाड़ी तेज गति से चौराहा क्रॉस कर रही थी. थोड़ी दूर जाते ही गाड़ी सामने से जा रही एक कार से भिड़ गई, जिसकी वजह से उस गाड़ी का एक हिस्सा डैमेज हो गया. तेज स्पीड वाली गाड़ी नगर निगम अपर आयुक्त की बताई जा रही है, जिसे एक युवती चला रही थी. गाड़ी में एक युवक भी बैठा था. टक्कर होते ही ड्राइविंग सीट पर युवक आ गया और उसने गाड़ी स्टार्ट की और दोनों वहां से भाग निकले.
राहगीरों ने कार में बैठी युवती का वीडियो भी बनाया है. कार चालक ने बताया कि गाड़ी नगर निगम अपर आयुक्त की थी. वो तो गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. पीड़ित कार चालक ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही है.