मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ABVP कार्यकर्ताओं ने छात्रों की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी - Movement against Government

छात्रों की मांग को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

Memorandum submitted
आंदोलन की दी चेतावनी

By

Published : Nov 10, 2020, 6:12 PM IST

भोपाल।छात्रों की परेशानियों को देखते हुए स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. साथ ही इस दौरान छात्रों की मांगों को रखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

आंदोलन की दी चेतावनी

ऑनलाइन एडमिशन बंद होने से सैकड़ों छात्रों को बताया एडमिशन से वंचित

ज्ञापन में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से मांग की गई है कि मध्य प्रदेश में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम चरण अभी जारी है. ऐसे में ABVP इस ज्ञापन के जरिए छात्रों को आ रही समस्याओं के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती है.

वर्तमान समय में रुक जाना नहीं योजना और पूरक परीक्षा से जो विद्यार्थी उर्तीण हुए हैं, ऐसे छात्रों का ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया बंद होने के कारण पंजीयन नहीं हो पाया है. जिससे कहीं न कहीं छात्र प्रवेश से वंचित होते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे छात्र अपनी आगे के भविष्य की पढ़ाई को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं.

मांग नही मानने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा ABVP

ABVP कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन परेशानियों को देखते हुए तुंरत ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर प्रवेश तिथि आगे बढ़ाई जाए. साथ ही प्रवेश सीट में वृद्धि की जाए. ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इन सभी प्रकार की छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में तुरंत समस्याओं का समाधान किया जाए. नहीं तो फिर ABVP प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करने करने के लिए मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details