भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली को डिजिटल मोड ऑटोमोशन में लाने के लिए जल्द ही एकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणाली (आईयूएमएस) लागू होने जा रहा है, जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वागत किया है, लेकिन कुछ बिंदुओं पर सवाल भी खड़े किए गए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, 'इस प्रणाली के चलते कई विसंगतियां पैदा होंगी और विश्वविद्यालय की व्यवस्था प्रभावित होगी.
सर्वाधिक महत्वपूर्ण यह है कि यह प्रणाली शिक्षा नीति की मूल भावना के विपरीत है. इसलिए इसमें सुधार करने की मांग की गई है. ऐसा नहीं करने पर सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई है.
पढ़े:'रुक जाना नहीं' योजना के तहत छात्रों को एडमिशन देने की मांग, ABVP के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री निलेश सोलंकी ने बताया कि, मध्य प्रदेश के 21 शासकीय विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को डिजिटल मोड ऑटोमेशन में लाने के उद्देश्य से एकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणाली लागू की जा रही है. इस प्रणाली के माध्यम से प्रदेश के 24 लाख विद्यार्थियों का अकादमी डाटा विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारियों का डाटा एक ही प्लेटफॉर्म पर एकत्रित होगा. इसके साथ ही विश्वविधालय की तमाम गतिविधियां भी इसके दायरे में आ जाएंगी, जिससे डाटा हैकिंग का खतरा बना रहेगा.