भोपाल। प्रदेश में कोरोना संकट के बीच कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा प्रदेशभर में सोशल डिस्टेंसिंग और सभी नियमों का पालन कर इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद कक्षा बारहवीं का एक प्रश्न सुर्खियों में आ गया है. दरअसल यह प्रश्न कश्मीर से जुड़ा हुआ है जिसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
शनिवार को कक्षा बारहवीं के राजनीति शास्त्र के प्रश्न पत्र में आजाद कश्मीर पर पूछे गए एक प्रश्न पर विवाद शुरू हो गया है पेपर में 2 अंक के प्रश्न क्रमांक छह में पूछा गया है कि आजाद कश्मीर क्या है. बस इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना विरोध दर्ज कराया है. विद्यार्थी परिषद ने कहा है कि कश्मीर चैप्टर पाठ्यक्रम का हिस्सा होने के पश्चात इस प्रकार के प्रश्न छात्रों के मन में भ्रम पैदा करने वाले हैं.