मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियां, ABVP-NSUI ने प्रत्यक्ष प्रणाली से की छात्र संघ चुनाव की मांग - भोपाल न्यूज

छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई अब सक्रिय हो गए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई दोनों ने ही प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव करने और सरकार से चुनाव की घोषणा करने की मांग की है.

ABVP-NSUI ने की छात्र संघ चुनाव की मांग

By

Published : Aug 9, 2019, 5:12 PM IST

भोपाल। छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई अब सक्रिय हो गए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई दोनों ने ही प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव करने की घोषणा करने की मांग की है. हालांकि अब तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सरकार ने घोषणा नहीं की, तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगा और अपने हक के लिए सड़क पर उतरेगा.

ABVP-NSUI ने की छात्र संघ चुनाव की मांग

सरकार बदलने और शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही छात्र संगठनों ने प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ के चुनाव कराने की मांग को उठाना शुरू कर दिया है. एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि छात्र संघ चुनाव नहीं होने के कारण छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. छात्र अपनी आवाज को उठा नहीं पा रहे हैं, ऐसे में सरकार जल्द ही छात्र संघ चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करें.

एनएसयूआई के प्रवक्ता ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की नर्सरी होती है. छात्रसंघ चुनाव के बाद ही समाज को एक अच्छा नेता मिलता है. वहीं एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वर्तमान में जो भी प्रदेश और देश में लीडर बने हैं, स्टूडेंट राजनीति से ही उभरकर सामने आए हैं, ऐसे में जरूरी है कि प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हो और युवाओं को राजनीति में उतरने का मौका मिले. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज को दबाना चाहती है.

छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द ही छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई कदम नहीं उठाती है, तो छात्र संगठन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details