भोपाल। छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई अब सक्रिय हो गए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई दोनों ने ही प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव करने की घोषणा करने की मांग की है. हालांकि अब तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सरकार ने घोषणा नहीं की, तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगा और अपने हक के लिए सड़क पर उतरेगा.
सरकार बदलने और शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही छात्र संगठनों ने प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ के चुनाव कराने की मांग को उठाना शुरू कर दिया है. एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि छात्र संघ चुनाव नहीं होने के कारण छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. छात्र अपनी आवाज को उठा नहीं पा रहे हैं, ऐसे में सरकार जल्द ही छात्र संघ चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करें.