भोपाल। संभाग आयुक्त कविंद्र किवायत से एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट संस्था के आबिद फारूकी ने मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने राजधानी की एयर कनेक्टिविटी और अन्य विषयों पर चर्चा की. इस दौरान संस्था ने संभाग आयुक्त को प्रतीक चिह्न भी भेंट किया.
भोपाल संभागायुक्त से आबिद फारूकी ने की मुलाकात, एयर कनेक्टिविटी पर की चर्चा - Abid Farooqi meets Bhopal Divisional Commissioner
एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट संस्था के आबिद फारूकी ने भोपाल संभागायुक्त कविंद्र किवायत से मुलाकात की, जहां एयर कनेक्टिविटी सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
शहर से हवाई सेवाओं को बढ़ाने के लिए प्रयासरत एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट (एएफबीडी) को सहयोग प्रदान करने के लिए संभागायुक्त को संस्था की ओर से प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. एएफबीडी के आबिद फारूकी ने बताया कि शहर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के लिए संस्था लगातार प्रयास कर रही है. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरूआत होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इंतजार करना पड़ रहा है.
कविंद्र किवायत ने कहा कि जिले के विकास और कोरोना संक्रमण दौर में एएफबीडी संस्था द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्य सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों में प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग और मदद की जाएगी.