मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आयुष संविदा चिकित्सक 24 मई को करेंगे हड़ताल - कोविड केयर सेंटर भोपाल

चिकित्सक 24 मई को 1 दिन का हड़ताल करेंगे और उनकी मांग नहीं माने जाने पर वह 25 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. अपनी मांगो को लेकर फिलहाल यह संविदा चिकित्सक काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं.

AYUSH CONTRACT MEDICAL
आयुष संविदा चिकित्स

By

Published : May 22, 2021, 8:23 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के दौर में लगातार काम कर रहे आयुष विभाग के संविदा चिकित्सक हड़ताल पर जाने की तैयारी में है. पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे चिकित्सक 24 मई को 1 दिन का हड़ताल करेंगे और उनकी मांग नहीं माने जाने पर वह 25 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. अपनी मांगो को लेकर फिलहाल यह संविदा चिकित्सक काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं.

आयुष संविदा चिकित्स

चिता से उठकर खड़ा हुआ मुर्दा, शरीर में हलचल होने से मची खलबली

  • 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. ऐसे में भोपाल के संविदा आयुष चिकित्सक और आयुष पैरामेडिकल स्टॉफ अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की तैयारी में है. संविदा चिकित्सक अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दे चुके हैं. संविदा चिकित्सकों की मांग है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए नियुक्त किए गए अस्थाई चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ को एनएचएम के अंतर्गत संविदा वर्ग में शामिल कर वापस पदस्थापना किया जाय और समान कार्य समान वेतन के आधार पर मानदेय दिया जाए. सीएम शिवराज को सौंपे गए ज्ञापन में चिकित्सकों ने कहा कि पिछले 1 वर्ष से सभी डॉक्टर सेवा कार्य में जुटे हैं, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, क्लीनिक सहित कोविड केयर सेंटर शामिल हैं. कोरोना वायरस कम होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को संविदा से बाहर का रास्ता दिखाना बेहद अनुचित है. आयुष चिकित्सक संघ की इस हड़ताल का संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी समर्थन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details