राजधानी में छात्रों के लिए विज्ञान की 'पाठशाला', बच्चों को ऐसे शिक्षा दे रही हैं युवा कम्युनिकेटर - कम्युनिकेटर आशी चौहान भोपाल
राजधानी भोपाल में बच्चों को स्कूलों में हर सप्ताह तरह-तरह की गतिविधियां कराने वाली आशी चौहान इन दिनों छात्रों के लिए घर पर ही पाठशाला लगा रही हैं, और कोरोना से भी छात्रों को जागरूक कर रही हैं.
विज्ञान की 'पाठशाला'
भोपाल।वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलतेपिछले 4 महीने से स्कूल बंद हैं. ऐसे में बच्चों को स्कूलों में हर सप्ताह तरह-तरह की गतिविधियां कराने वाली आशी चौहान इन दिनों छात्रों के लिए घर पर ही पाठशाला लगा रही हैं, और कोरोना से छात्रों को जागरूक कर रही हैं. शहर की युवा कम्युनिकेटर आशी चौहान इन दिनों छात्रों की पाठशाला घर में ही लगा रही हैं, जिसमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.
Last Updated : Jul 12, 2020, 7:13 PM IST