भोपाल। केंद्र के आर्थिक आरक्षण के बाद प्रदेश में भी आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग तेज होने लगी है. राजधानी भोपाल के विट्ठल मार्केट में इसको लेकर ब्रह्म सामगम भी किया गया, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह शामिल हुए. उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे चुनाव के लिए ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की कवायद में लग गए हैं.
आर्थिक आरक्षण की मांग करने वाली समिति के कार्यक्रम में शामिल हुए दिग्विजय सिंह - reservation
भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह राजधानी में काफी सक्रियता दिखा रहे हैं. रविवार को इसी क्रम में वे ब्रह्म सामगम कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने पूजा-पाठ भी की.
ब्रह्मा समागम के कार्यक्रम में शामिल हुए दिग्विजय सिंह ने इस दौरान पूजा-पाठ भी की. इस दौरान जब दिग्विजय सिंह से मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
दरअसल ब्रह्म समागम समाज कल्याण समिति आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ने वाली है. वहीं इसके पहले भी ये समिति एक आंदोलन कर चुकी है, जिसमें नोटा के लिए प्रचार-प्रसार किया गया था. ऐसे में अब माना जा रहा है कि दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम में शामिल होने से ब्रह्म समाज वोट बैंक कांग्रेस के पाले में आ सकता है.