मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP AAP: आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश इकाई को तत्काल प्रभाव से किया भंग - mp news

आम आदमी पार्टी (आप) ने मध्य प्रदेश इकाई को भंग करने का ऐलान किया है. पार्टी का यह कदम आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए उठाया गया है. पार्टी ने इससे पहले हरियाणा और केरल इकाई को भी भंग कर दिया था.

AAP dissolves its Madhya Pradesh unit
आप ने एमपी इकाई को तत्काल प्रभाव से किया भंग

By

Published : Jan 29, 2023, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल।आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी मध्य प्रदेश इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द नई इकाई का गठन करेगी. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. इससे पहले पार्टी ने हरियाणा इकाई को भी भंग कर दिया था. गौरतलब है कि अब तक मध्य प्रदेश में दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ही सक्रिय दिखाई दे रही थी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने अपनी कार्यकारिणी भंग कर अपनी ओर से भी संकेत दे दिए हैं.

हरियाणा यूनिट भी हो चुकी है भंगः इससे पहले बुधवार को AAP ने अपनी हरियाणा यूनिट को भंग कर दिया था. वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने बताया था कि हरियाणा की सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है. राज्य, अंचल, जिला, संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों सहित पार्टी के सभी पदों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में गांव और बूथ स्तर तक नए पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी. हरियाणा में 2024 के आम चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए नए पदाधिकारियों के निकाय को जिम्मेदारी दी जाएगी. संगठन का पूरा कायापलट किया जा रहा है.

ढांडा ने कहा कि 29-30 जनवरी को जोनल कार्यकर्ता सम्मेलन कर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 29 जनवरी को गुरुग्राम और रोहतक में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जबकि 30 जनवरी को अंचल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हिसार और कुरुक्षेत्र में होगा. पार्टी पिछले कुछ वर्षों से राज्यव्यापी स्वैच्छिक मानचित्रण और सदस्यता अभियान के तहत अपना जमीनी आधार बनाने पर काम कर रही थी.

मध्यप्रदेश की पूर्व BJP नेता उषा कोल आम आदमी पार्टी में शामिल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में करेंगी काम

केरल यूनिट भी है भंगः पार्टी ने 24 जनवरी को केरल इकाई को भी भंग कर दिया था. आप का राज्य में ट्वेंटी-20 पार्टी के साथ गठजोड़ है. केंद्रीय नेतृत्व तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कोझिकोड में तीन क्षेत्रीय बैठकों के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं की सक्रिय टीम का नाम देगा, जिसकी देखरेख राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक करेंगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि भंग समिति के नेताओं के साथ कई नए चेहरों को शामिल किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details