भोपाल| मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही कई जिलों के कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव में एक भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा था. जिसके कारण पार्टी में अंदर दरार पड़ना शुरू हो गई थी.
MP में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा - मप्र समाचार
आम आदमी पार्टी में अंदरूनी लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है. प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल सहित पार्टी के करीब दो दर्जन पदाधिकारियों ने सामूहिक तौर इस्तीफा दे दिया है.
रविवार शाम को राजधानी के गांधी भवन में हुई पार्टी की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एकमत से निर्णय लेते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. देर रात पार्टी की ओर से जारी किए गए इस्तीफे में पदाधिकारियों का आरोप है कि मध्य प्रदेश के प्रभारी गोपाल राय जिस तरह से पिछले कुछ समय से काम कर रहे हैं उसकी वजह से प्रदेश में पहले से काम कर रहे पदाधिकारी नाखुश है. क्योंकि वे किसी को भी काम नहीं करने दे रहे हैं. साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि गोपाल राय सुनियोजित ढंग से मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी को समाप्त कर रहे हैं. पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा लिख कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है.
पदाधिकारियों का आरोप है कि प्रभारी गोपाल राय द्वारा नेतृत्व और संगठन पर अवांछनीय नियंत्रण करने के उद्देश्य से एक षडयंत्र रचा गया. इस षड्यंत्र में उन्होंने कुछ लोगों को मोहरा बनाया. गोपाल राय ने प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से पारित निर्णय पर रोक लगाने का काम किया . वहीं दूसरी ओर प्रदेश संयोजक और सभी जोन प्रभारियों को किसी भी प्रत्याशी या कार्यकर्ता से मिलने और बैठक करने से मना कर दिया. साथ ही गोपाल राय के द्वारा कुछ भ्रष्ट लोगों के माध्यम से एक समूह बनाकर सार्वजनिक रूप से भ्रम फैलाकर पार्टी को और संगठन को कमजोर किया जा रहा है.