मेष राशि:मेष राशि के जातकों का फोकस पारिवारिक संबंधों को सुधारने की ओर रहेगा. स्वतंत्रता दिवस पर पुराने झगड़ों को निपटाने का प्रयास करें, शत्रु के साथ भी शांत व्यवहार करेंगे. आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. देशभक्ति से ओतप्रोत रहेंगे.
वृषभ राशि: वृष राशि के जातकों का दिन मित्रों के साथ व्यतीत होगा. घर से दूर किसी पिकनिक का प्रोग्राम में सम्मिलित होने का अवसर मिल सकता है. मनोरंजन में समय व्यतीत होगा. ऊर्जा के पुनर्जागरण के लिए इस तरह का माहौल कभी-कभी जरूरी है. प्रेम प्रसंग के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को आज पूराना धन मिल सकता है. छुट्टी के दिन का प्रयोग घर के पेंडिंग कार्यों को पूरा करने में करेंगे. कार्यों को पूरा करने में पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा. खर्च बहुत ज्यादा होगा. आज लंबी यात्रा पर जाने की संभावना है. खेल की तरफ रुचि बढ़ेगी.
कर्क राशिःआज व्यापार में लाभ के योग हैं. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के काम में भी आपको लाभ हो सकता है. किसी पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दोपहर के बाद आप थोड़े आलसी बने रहेंगे. काम में मन नहीं लगेगा. मन में भटकाव की स्थिति रह सकती है.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी. अधिकांश समय ज्ञान प्राप्ति में व्यतीत करना पसंद करेंगे. प्रेम संबंध मे मधुरता आएगी. किताबों का सानिध्य आपको बहुत पसंद आएगा. आर्थिक मोर्चों पर समय अच्छा है, किसी को उधार पैसे ना दें. छोटे भाई बहनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए धन खर्च करेंगे.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए समय विपरीत रहेगा, लेकिन आपकों इन परिस्थितियों में भी संयम नहीं खोना है. आपके विरोधी आप के खिलाफ स्वर तेज कर सकते हैं, लेकिन अपनी मस्ती में मस्त रहें. दूसरों से पंगा लेकर अपना दिन मत खराब करें. चीजों को इग्नोर करने से मन को शांति मिलेगी.
तुला राशिःव्यवसाय में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी तथा शुभ लाभ है. आज का दिन रोमांस, मनोरंजन और मौज-मस्ती से भरपूर है. सार्वजनिक जीवन में आप सम्मान प्राप्त करेंगे. यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. व्यापार में उन्नति का दिन है. सिद्धिकुंजिकास्तोत्र का 09 बार पाठ करें. लाल व नारंगी रंग शुभ है. उड़द का दान करें.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहेंगे. छोटी-छोटी बातों में आपा न खोएं. परिजनों के साथ धार्मिक अनुष्ठान में भी समय व्यतीत होगा. प्रेम संबंधों की ओर ध्यान दें. फूड प्रॉडक्ट से जुड़े हुए काम करने वाले जातकों को लाभ की संभावना बनी हुई हैं. नौकरीपेशा लोग भी सावधानी बरतें.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों में नई ऊर्जा का संचार होगा. अपने लक्ष्य को भेदने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएंगे. पार्टनर से सहयोग मिलेने की संभावना है. सामाजिक रिश्ते मजबूत भी होंगे. उपदेश देने की बजाय उन पर अमल करें.
मकर राशिःताजगी एवं स्फूर्ति के अभाव से अस्वस्थता का अनुभव होगा. इस कारण समय पर आपके काम पूरे नहीं हो सकेंगे. व्यापार में नुकसान की आशंका रहेगी. मन में चिंता की भावना रहेगी. परिवार के सदस्यों के साथ अनबन या तकरार होने से मन उदास रहेगा. नीला व आसमानी रंग शुभ है. श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें. गुड़ का दान करें.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातक सब के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाएंगे. ध्यान रखें यह दृष्टिकोण घातक भी हो सकता है. लोगों की भलाई के कामों के लिए प्रेरित रहेंगे. सामाजिक मेलजोल बढ़ेगा. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. कुछ नया सीखने के प्रयास सफल रहेंगे.
मीन राशि: मीन राशि के जातक घरेलू मोर्चे पर जो भी कुछ करेंगे, उससे घर का माहौल सुखद बनेगा. आपकी किस्मत अचानक से बदल सकती है. पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए धन खर्च के योग बन रहे हैं, लेकिन जरूरत पढ़ने पर ही पैसा खर्च करें. दान धर्म करने से मन को सुकून मिलेगा.