भोपाल।कोरोना वायरस के चलते प्रदेश भर में 24 मार्च 2020 से लॉकडाउन लागू कर दिया गया था, जिसके तहत सभी दुकानों और संस्थाओं को भी बंद करवा दिया गया था. हालांकि 1 जून से सरकार ने अनलॉक 1 की शुरूआत की है, जिसके तहत धीरे-धीरे सभी संस्थाओं को खोलने का काम फिर से किया जा रहा है. इस छूट के बाद मार्केट भी गुलजार होने लगे हैं, लेकिन 80 दिन बीत जाने के बाद भी कई कार्यालय और संस्थाएं अभी भी बंद हैं. राजधानी में आधार केंद्र के कार्यालय भी 80 दिनों से बंद पड़े हुए हैं, जिसकी वजह से लोगों को अब परेशानी हो रही है, क्योंकि कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें आधार कार्ड में अपडेट करवाना है, तो किसी को अपना आधार कार्ड लेना है, लेकिन अभी तक आधार केंद्रों के फिर से खुलने का इंतजार किया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए 21 मार्च को ही आधार केंद्रों को बंद करवा दिया गया था. इन्हें फिर से संचालित करने के संबंध में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. केंद्र बंद होने से हर रोज होने वाले हजारों आधार अपडेशन पर असर पड़ा है, क्योंकि ना तो कार्ड अपडेट हो पा रहे हैं और ना ही नए कार्ड बन पा रहे हैं. इसके चलते लोग कार्ड में हुई छोटी-छोटी खामियों को ठीक करवाने में असमर्थ हैं.