भोपाल। भोपाल पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को रोका, जिसने खुद को पत्रकार बताते हुए पुलिसकर्मियों पर रौब जमाने की कोशिश की, पुलिस को युवक की गतिविधियों पर शक हुआ. जिसके बाद उसके साथ सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसकी हकीकत सामने आ गई.
फर्जी पत्रकार बन पुलिस पर जमा रहा था रौब, कुछ ऐसे सामने आई सच्चाई - Drunk youth
राजधानी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऐसे युवक को पकड़ा है, जो अपने आप को पत्रकार बता रहा था. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो युवक की हकीकत सामने आ गई.
युवक ने अपना नाम शाहजहां बताया है और हेलमेट नहीं होने के चलते पुलिस से बचने के लिए अपने आप को पत्रकार बताना स्वीकार किया. जब पुलिस ने उससे उसका आइडेंटिटी कार्ड मांगा, तो उसके पास किसी तरह की आइडेंटिटी कार्ड नहीं मिला. इसके चलते पुलिस उसको वैन में बैठाकर थाने ले लाई.
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वो चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहने था. चालान नहीं कट जाए इसलिए पुलिसकर्मियों को पत्रकार बता रहा था. पुलिस का कहना है कि युवक नशे में धुत था और उसने आरक्षक के साथ अभद्रता की. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.