मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली की केबल सुधार रहे युवक की पैर फिसलने से मौत - युवक की मौत भोपाल

बिजली के खंबे पर केबल सुधार रहे 26 साल के युवक का पैर खंबे से अचानक फिसल गया. पैर फिसलने से युवक निचे गिर गया जिसके कारण उसे गंभीर चोट आई. अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई.

Nazirabad police station
नजीराबाद थाना

By

Published : May 14, 2021, 10:57 PM IST

भोपाल।नजीराबाद इलाके में बिजली की केबल सुधार रहा एक युवक पैर फिसलने के कारण खंभे से जमीन पर गिर गया. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

जिला अस्पताल की लापरवाही से मौत का आंकड़ा बढ़ा, ऑक्सीजन कमी की मिल रही शिकायतें

  • पैर फिसलने से हुई मौत

थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह के मुताबिक शकील खान ग्राम गोंडीपुरा नजीराबाद में रहता था. एक ठेकेदार के बुलाने पर मकसूदनगढ़ रोड पर बिजली की केबल सुधारने पहुंचा था. अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह खंभे से जमीन पर गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई. मौके पर मौजूद लोग उसे इलाज के लिए बैरसिया अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां हालत नाजुक होने के कारण भोपाल जाने की सलाह दी गई. शकील को भोपाल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. देर रात सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details