मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने तालाब में कूदकर दी जान, तीन घंटे बाद निकाला गया शव - Ashwani Prajapati

राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में एक व्यक्ति ने कूदकर जान दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद युवक के शव को तालाब के बाहर निकाल लिया.

युवक ने तालाब में कूदकर दी जान

By

Published : Oct 14, 2019, 11:29 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने राजा भोज की मूर्ति के पास से छलांग लगा दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद युवक के शव को तालाब के बाहर निकाल लिया.

युवक ने तालाब में कूदकर दी जान

युवक अश्वनी प्रजापति श्यामपुर दोराहा का रहने वाला है, जोकि भोपाल में एक निजी कंपनी में काम करता है. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे वह घर से काम के लिये निकला था. तभी उसने अपने दोस्त को खुदकशी करने की बात मैसेज पर बतायी थी. उसके बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया.

छलांग लगाने के बाद उसने दो-तीन बार हेल्प के लिए आवाज लगाई. जिसके चलते वहां पर खड़े लोगों ने आनन फानन में नगर निगम को सूचना दी. बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसके परिजनों ने उससे बात करने की कोशिश भी की लेकिन युवक ने उन्हें कुछ नहीं बताया. फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details