मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने बड़े तालाब में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाया तो दोबारा आत्महत्या की कर रहा जिद - ETV BHARAT

गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक युवक ने बड़े तालाब में छलांग लगा दी. हालांकि, गोताखोरों की मदद से युवक को बचा लिया गया है. पुलिस ने युवक को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है.

युवक ने की खुदकुशी की कोशिश

By

Published : Nov 8, 2019, 3:37 PM IST

भोपाल। राजधानी के बड़ा तालाब में कूदकर देर रात एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने युवक को बाहर निकाल लिया. हालांकि बाहर आने के बाद भी युवक बार-बार आत्महत्या करने की बात कह रहा है.

युवक ने की खुदकुशी की कोशिश

तलैया थाना क्षेत्र निवासी कमलेश के परिजनों का कहना है कि कुछ दिनों से कमलेश की मानसिक हालत ठीक नहीं है. यही वजह है कि युवक ने सारे कपड़े उतारकर तालाब में छलांग लगाई थी. वहीं गोताखोरों ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात 2:00 बजे वीआईपी रोड के पुल से युवक के छलांग लगाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही गोताखोरों का दल मौके पर पहुंच गया, जिससे युवक की जान बच गई.

फिलहाल पुलिस ने युवक को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है. चूंकि युवक बार-बार आत्महत्या करने की जिद कर रहा है, जिसके चलते पुलिस युवक पर निगरानी रखे हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details