भोपाल।लॉकडाउन के बीच राजधानी भोपाल के निशातपुरा इलाके में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता था, मृतक जीतू अपनी पत्नी निमिता और 2 बच्चियों साक्षी और काव्या के साथ निशातपुरा इलाके में रहता था. पत्नी निमिता अहिरवार के मुताबिक कई दिनों से लॉकडाउन की वजह से जीतू के पास कोई काम नहीं था.
लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - housing board colony
लॉकडाउन के बीच राजधानी भोपाल के निशातपुरा इलाके में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पत्नी का कहना है कि, कुछ दिनों से उनके पास राशन नहीं था.
जीतू मजदूरी करता था और पत्नी खुद सब्जी बेचने का काम करती है. पत्नी निमिता अहिरवार का आरोप है कि, कुछ दिनों से उनके पास खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. बीते कई दिनों से सब कुछ बंद है, ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसी मुश्किल से तंग आकर जीतू ने आत्महत्या कर ली.
वहीं पुलिस का कहना है कि, जीतू की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. जिसमें सामने आया है कि, जीतू ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था, जिसके चलते वो कुछ दिन से परेशान था. इस बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद भी हुआ था. विवाद के बाद जीतू ने आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.