भोपाल। मंगलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस मामले की जांच में जुटी - bhopal
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला भोपाल के मंगलवारा थाना क्षेत्र से सामने आया है. वहीं पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
बता दें कि राजधानी के एक निजी होटल में एक युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर बुलाया था. युवक की महिला से कई दिनों से बातचीत चल रही थी. महिला परीक्षा देने भोपाल पहुंची थी, उसी दौरान उसने महिला को मंगलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी होटल में बुलाया और उसके साथ शादी का वादा करके दुष्कर्म किया.
वहीं इस मामले में पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस इस मामले में होटल संचालक और अन्य सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि युवक महिला से कई दिनों से शादी का झांसा देकर अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म कर रहा था. जब महिला ने शादी के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया, जिसके चलते महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.