नई दिल्ली/भोपाल।वैश्विक महामारी कोविड (covid pandemic) के चलते रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है. वहीं इस बीच दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (sir ganga ram hospital) से मानवता को जीवित रखने की एक ऐसी घटना सामने आई है. जहां एक 43 वर्षीय महिला ने मरने के बाद 4 लोगों की जान बचाई. एक हफ्ते पहले 20 मई को तेज सिर दर्द और उल्टी की समस्या को लेकर महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था.
ब्रेन हेमरेज के चलते 43 वर्षीय महिला की हो गई थी मृत्यु
मामले के अनुसार महिला को अस्पताल लाने के दौरान उसकी हालत बेहद खराब थी जिसके बाद जांच में पता लगा कि उन्हें ब्रेन हेमरेज (brain hemorrhage) हुआ और ब्रेन डेड हो जाने के चलते उसकी मौत हो गई हालांकि महिला कोरोना संक्रमित नहीं थी.
अस्पताल में डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड लिवर ट्रांसप्लांट के को-चेयरमैन डॉक्टर नैमिश एन मेहता ने बताया कि परिवार महिला की यादों को जीवित रखने के लिए उत्सुक था, परिवार चाहता था कि महिला मृत्यु के बाद भी उसके अंगों के जरिए जीवित रहे, इसके लिए परिवार से परामर्श कर अंग विफलता वाले कई व्यक्तियों को अंगदान करने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें:केजरीवाल पर तिरंगे के अपमान का आरोप, केंद्रीय मंत्री ने CM-LG को लिखा पत्र
देशभर में सैकड़ों लोग कर रहे हैं अंगों की प्रतीक्षा
डॉ. मेहता ने बताया कि वैश्विक महामारी (covid pandemic) के चलते अंगदान (organ donation) करने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है ऐसे कई जरूरतमंद लोग हैं जो अंगों के लिए प्रतीक्षा सूची में है, उन्होंने बताया सर गंगा राम अस्पताल (sir ganga ram hospital) में मौजूदा समय में 179 मरीज कैडवरी लीवर और 484 मरीज कैडवर किडनी प्रत्यारोपण के इंतजार में हैं.