भोपाल।भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक शिविर में पहुंची महिला ने हंगामा कर दिया. महिला चिल्ला चिल्लाकर कर रही थी कि कोरोना काल के इस संकट में भी जनता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दरअसल मध्यप्रदेश के एक हजार मण्डल पर मास्क और सैनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम रखा था. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे पहुंचे थे. आयोजकों ने सुबह से भीड़ इकट्ठी कर ली थी. लेकिन भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष करीब 2 घंटे देरी से पहुंचे और वहां पहुंचकर पत्रकारों से उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करने लगे. इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा जा रहा था और न ही घंटों से जुटाई गई भीड़ की चिंता की जा रही थी. ऐसे में एक परेशान महिला ने पत्रकारों के माइक अलग कर हंगामा शुरू कर दिया और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष को उपचुनाव को लेकर चर्चा करने पर एक नाराज महिला ने अपना आपा खो दिया और भरी भीड़ में हंगामा करने लगी. महिला जोर से जोर चिल्ला रही थी कि यह समय कोरोना से बचाव का है. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में हम लोग मर जाएंगे. महिला ने गुस्से में कहा कि आप को शर्म आना चाहिए.