भोपाल। कोरोना के चलते फिलीपींस की राजधानी मनीला में फंसे भारतीय बच्चों में राजधानी भोपाल की ईशा शुक्ला नाम की छात्रा भी शामिल है. जो मनीला में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. ईशा के परिजन परेशान हैं और बच्चों को जल्द भारत लाने की गुहार लगाई है.
फिलीपींस में फंसे भारतीय बच्चों में भोपाल की ईशा शुक्ला शामिल, परिजनों ने मदद की गुहार
फिलीपींस में फंसे 150 भारतीय छात्रों में भोपाल की ईशा शुक्ला भी शामिल है. यहां ईशा के मां-बाप बेहद परेशान हैं और उन्होंने सरकार से ईशा को जल्द वापस लाने की गुहार लगाई है.
राजधानी के कमला नगर के अशोक शुक्ला की बेटी ईशा शुक्ला भी मनीला में फंसी हुई है, वहीं माता-पिता का बुरा हाल है. पिता ने गुहार लगाई है कि जल्द ही भारत सरकार उनकी गुहार को सुने और उनकी बेटी को भारत लाया जाए. वहां फसे बच्चों ने वीडियो बनाकर मदद के लिए भेजा है जिससे कि उन्हें मदद मिल जाए और जल्दी भारत लाया जाए.
कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार ने दूसरे देश से भारत आने वाली कई फ्लाइट पर रोक लगा दी है. जिसके चलते फिलीपींस की राजधानी मनीला में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 150 छात्र भारत के अलग-अलग राज्य के 72 घंटे से वहीं फंसे हुए हैं.