भोपाल :राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वधर्म कॉलोनी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां गोद लिए बेटे ने अपने पिता को ठग लिया. वही इस मामले में पुलिस ने पिता के कहने पर धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दत्तक पुत्र को हिरासत में ले लिया है.
शातिर तरीके से पिता से करवाए साइन
आरोपी बेटे ने रिटायर्ड प्रोफेसर रहमान अली के एटीएम से 1200000 रुपए निकाल लिए. आरोपी ने शातिर तरीके से पिता के हस्ताक्षर करवाए और उसके बाद धीरे-धीरे करके साल भर में 12 लाख रुपए निकाल दिए. जब पिता एक दिन बैंक पहुंचे तो पता चला अकाउंट से 1200000 रुपए गायब हैं.
एक साल में निकाल दिए 12 लाख रुपए
मैनेजर ने पिता को बताया कि एटीएम से यह पैसे निकाले गए हैं. लेकिन उनकी समझ में ये नहीं आ रहा था कि एटीएम तो मेरे पास है फिर ये पैसे कैसे निकाल लिए गए. इसके बाद बैंक मैनेजर ने उन्हें कागज दिखाए. जिसके बाद जांच की गई तो पता चला कि रिटायर्ड प्रोफेसेर के बेटे ने ही साल भर में सारे पैसे निकाल लिए हैं.
गर्लफ्रेंड पर खर्च कर लिए 12 लाख रुपए
ये 12 लाख रुपए आरोपी बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड और घूमने में साल भर में उड़ा दिए. उसके बाद जब पिता ने उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि मैंने पैसे खर्च कर दिए हैं और अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा. जिसके बाद पीड़ित ने आकर पूरा मामला कोलार थाने में बताया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित के बेटे का नाम आसिफ अली है, जिसे उसने गोद लिया था.
एक महीने का था तब लिया था आरोपी को गोद
पीड़ित प्रोफेसर रहमान अली जिनकी उम्र 75 वर्ष है. उन्हें कई सालों तक संतान प्राप्ति नहीं हुई थी, इसके बाद उन्होंने फैसला लिया था कि वह एक बच्चा गोद लेंगे और उन्होंने अनाथालय से एक बच्चे को उस समय गोद लिया था जब वह लगभग 1 महीने का था और जब यह बात आरोपी को पता चली कि वह उनका सगा पुत्र नहीं दत्तक पुत्र है तो उसने उनके साथ ही ठगी की घटना को अंजाम दे दिया. आरोपी आसिफ अली के खिलाफ धारा 420 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.