मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजय दिवस पर शहीदों के लिए दौड़ा भोपाल, निगम कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी - भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971

विजय दिवस के मौके पर भोपाल नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरूआत की. ये दौड़ टीटी नगर स्टेडियम से होते हुए शौर्य स्मारक पर समाप्त हुई.

a-race-was-organized-in-bhopal-on-the-occasion-of-vijay-divas-corporation-commissioner-gave-the-green-signal
विजय दिवस पर शहीदों के लिए दौड़ा शहर

By

Published : Dec 16, 2019, 1:30 PM IST

भोपाल। विजय दिवस के मौके पर देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. राजधानी भोपाल में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. 1971 की जंग मे शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए भोपाल मे दौड़ का भी आयोजन किया गया. इस दौड़ में नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता, DIG इरशाद वली के साथ ही सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए.

विजय दिवस पर शहीदों के लिए दौड़ा शहर

विजय दिवस के मौके पर भोपाल नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरूआत की. ये दौड़ टीटी नगर स्टेडियम से होते हुए शौर्य स्मारक पर खत्म हुई. शौर्य स्मारक पर शहीदों को युवाओं ने याद किया. भोपाल शहर का तामपान 18 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, कोहरा छाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी शहीद जवानों को याद करने बड़ी संख्या मे युवा शामिल हुए इन सभी का हौसला ठंड में देखते बन रहा था. बता दें कि शौर्य स्मारक मध्यप्रदेश के उन शहीद बेटों के लिए बनाया गया है, जिन्होंने अपनी जान देश के लिए न्यौछावर की है.


इसलिये मनाते हैं विजय दिवस
1971 में पूर्वी पाकिस्तान (अब का बांग्लादेश) और भारत के बीच युद्ध हुआ. लाखों बंगाली मुसलमान व हिंदुओं को बचाने के लिए भारत सरकार ने कड़े फैसले लिए थे. इस फैसले के तहत भारत -पाकिस्तान के बीच 13 दिनों की युद्ध लड़ी गई और 16 दिसंबर 19971 को भारत ने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को युद्धबंदी बना लिया. इस युद्ध के दौरान भारत के 15 सौ वीर जवानों ने बंग्लादेशी लोगों के स्वाभिमान के लिए अपने सीने में गोलियां खाई थीं. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details